Thursday, 4 June 2015

बीते बर्श! बधाई



कि लील लिए तुमने
फिर कितने हरभजन, सफदर और पाष
जिन्हें जीने की बड़ी चाह थी
कि जो गले-गले तक डूब कर
जिन्दगी को जीना चाहते थे
बचे रहे हम
मरे नहीं आकाल-मौत
भरी रहीं बैलों की नादें
परोसा जाता रहा सानी-पानी
चरते रहे गदहे
पसीनों की फसलें
उठता रहा छप्परों पर जहरीला धुँआ

हर सुबह-षाम 

No comments:

Post a Comment