Monday, 3 October 2011

बहनें

घर आँगन कि दीवारों पर
अल्पना-सी कढ़ी होती है बहनें
अकाल में भी उत्सव-सी हरी होती है बहाने
होने पर क्षितिज-सी भरी
साथ न होने पर भी
अनुभूतियों के इर्द-गिर्द
चौहद्दी-सी धरी होती हैं बहनें .

No comments:

Post a Comment