Monday, 3 October 2011

मिठास जिनके लिए ईश्वर की तरह अजनबी है

बाएँ का रास्ता
उन फूल वाले इलाकों को जाता है
जहाँ ‍खड़े दरख्तों में चाटते हैं
मधुमक्खियों के जिन तक जाना
और आग को माध्यम बनाना मौसम का कर्ज है.
उन तमाम लोगो पर
मिठास जिनके लिए ईश्वर की तरह अजनबी है

No comments:

Post a Comment