बाएँ का रास्ता
उन फूल वाले इलाकों को जाता है
जहाँ खड़े दरख्तों में चाटते हैं
मधुमक्खियों के जिन तक जाना
और आग को माध्यम बनाना मौसम का कर्ज है.
उन तमाम लोगो पर
मिठास जिनके लिए ईश्वर की तरह अजनबी है
उन फूल वाले इलाकों को जाता है
जहाँ खड़े दरख्तों में चाटते हैं
मधुमक्खियों के जिन तक जाना
और आग को माध्यम बनाना मौसम का कर्ज है.
उन तमाम लोगो पर
मिठास जिनके लिए ईश्वर की तरह अजनबी है
No comments:
Post a Comment